बच्चा नहीं जनने पत्नी को घर से निकाला
गोपालगंज. पत्नी द्वारा बच्चा नहीं जनने पर उसे बांझ बताते हुए पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है. पीडि़त पत्नी ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. विजयीपुर थाने के मटियारी गांव की परवीन खातून की शादी उत्तर प्रदेश के तरकुलवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा गांव के इंतजार […]
गोपालगंज. पत्नी द्वारा बच्चा नहीं जनने पर उसे बांझ बताते हुए पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है. पीडि़त पत्नी ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. विजयीपुर थाने के मटियारी गांव की परवीन खातून की शादी उत्तर प्रदेश के तरकुलवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा गांव के इंतजार अहमद के साथ वर्ष 2008 में हुई थी. पहले उसे दो लाख रुपये के लिए उसे प्रताडि़त किया जाता था. इस बीच पति विदेश चला गया. 2 वर्ष बाद लौटा, तो उसे बच्चा नहीं जनने का आरोप लगाते हुए प्रताडि़त किया जाने लगा. इधर, मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया है.