13 सीओ से डीएम ने किया जवाब तलब

मामला आरटीपीएस में लंबित आवेदनों काएक सप्ताह का दिया गया अल्टीमेटमसंवाददाता, गोपालगंजजिले के 13 अंचल पदाधिकारियों से डीएम ने जवाब तलब किया है. उन्होंने लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम 2011 के तहत निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा नहीं किये जाने को लेकर जवाब तलब किया है. डीएम कृष्ण मोहन ने जिले के कुचायकोट, गोपालगंज, मांझा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 6:01 PM

मामला आरटीपीएस में लंबित आवेदनों काएक सप्ताह का दिया गया अल्टीमेटमसंवाददाता, गोपालगंजजिले के 13 अंचल पदाधिकारियों से डीएम ने जवाब तलब किया है. उन्होंने लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम 2011 के तहत निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा नहीं किये जाने को लेकर जवाब तलब किया है. डीएम कृष्ण मोहन ने जिले के कुचायकोट, गोपालगंज, मांझा, बरौली, बैकुंठपुर, थावे, उचकागांव, हथुआ, फुलवरिया, पंचदेवरी, भोरे, कटेया और विजयीपुर के अंचल पदाधिकारियों से जवाब तलब किया है. इन पदाधिकारियों के द्वारा जाति, निवास, आय, दाखिल-खारिज एवं भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र निर्गत करने के कार्यों में कोताही देखते हुए जवाब तलब किया गया है. उन्होंने बताया कि अंचलों में बेहतर आरटीपीएस नहीं दिये जाने के कारण बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन, पटना के द्वारा की जानेवाली जिले की रैंकिंग काफी खराब हो गयी है. इसके कारण इन अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है. साथ ही इन्हें एक सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, स्थिति में सुधार नहीं होने पर लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम 2011 की धारा-7 के तहत अर्थदंड लगाते हुए राशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version