प्रारंभिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के बनेंगे परिचयपत्र

गोपालगंज. निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की तरह सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी परिचय पत्र मुहैया कराया जायेगा. इसको लेकर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के फोटो लेने का काम प्रारंभ हो गया है. लगभग छह लाख छात्र-छात्राएं प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पढ़ते हैं. परिचय पत्र के लिए फोटो लेने को लेकर विद्यार्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

गोपालगंज. निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की तरह सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी परिचय पत्र मुहैया कराया जायेगा. इसको लेकर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के फोटो लेने का काम प्रारंभ हो गया है. लगभग छह लाख छात्र-छात्राएं प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पढ़ते हैं. परिचय पत्र के लिए फोटो लेने को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. इस कार्यक्रम के तहत प्राथमिक के तहत प्राथमिक विद्यालय 987, मध्य विद्यालय 661, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय 119, बुनियादी विद्यालय नौ तथा सहायता प्राप्त विद्यालय चार के तहत पढ़नेवाले छात्र-छात्राएं आयेंगे.