छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के लिए पहले देना होगा हस्ताक्षर
गोपालगंज. विभागीय निदेश के आलोक में छात्रवृत्ति व पोशाक से संबंधित राशि के लिए छात्र-छात्राओं को पूर्व में ही अपने – अपने हस्ताक्षर करने पड़ेंगे. हस्ताक्षर वाली प्रति सीधे ट्रेजरी में जायेगी तथा उतनी ही राशि की निकासी होगी जितना हस्ताक्षर हुआ है. हस्ताक्षर करनेवाले छात्र -छात्राएं ही राशि प्राप्त कर सकेंगे. इसकी जानकारी डीपीओ […]
गोपालगंज. विभागीय निदेश के आलोक में छात्रवृत्ति व पोशाक से संबंधित राशि के लिए छात्र-छात्राओं को पूर्व में ही अपने – अपने हस्ताक्षर करने पड़ेंगे. हस्ताक्षर वाली प्रति सीधे ट्रेजरी में जायेगी तथा उतनी ही राशि की निकासी होगी जितना हस्ताक्षर हुआ है. हस्ताक्षर करनेवाले छात्र -छात्राएं ही राशि प्राप्त कर सकेंगे. इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये हस्ताक्षर उनकी पावती रसीद नहीं है. यह प्रक्रिया पूर्व भुगतान पत्र क (प्री रिसीट ) के तहत है. यह कार्रवाई डीसी बिल के आलोक में की जा रही है.