फौजी हत्याकांड में कोर्ट ने जारी किया वारंट

गोपालगंज : फौजी हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी. सीजेएम कोर्ट ने नामजद आरोपितों के खिलाफ बुधवार को वारंट जारी किया. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है. इनकी तलाश में गोरखपुर व देवरिया में छापेमारी की जा चुकी है. पुलिस को सफलता नहीं मिलने पर थानेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 2:16 PM

गोपालगंज : फौजी हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी. सीजेएम कोर्ट ने नामजद आरोपितों के खिलाफ बुधवार को वारंट जारी किया. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है. इनकी तलाश में गोरखपुर व देवरिया में छापेमारी की जा चुकी है. पुलिस को सफलता नहीं मिलने पर थानेदार राजदेव प्रसाद ने वारंट के लिए कोर्ट से अपील की थी.

ध्यान रहे कि गत तीन दिसंबर को गोपालपुर थाने के सोनहुला गांव के रिटायर्ड फौजी ओमप्रकाश राय की हत्या गोली मार कर दी गयी थी. दूबे खरेया बाजार से घर जाने के दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था. उस समय फौजी के साथ धर्मपुर गांव के उमेश वर्णवाल थे. लची खेरया गांव के पास वारदात को अंजाम दिया गया था. फौजी के साथ मौजूद उमेश वर्णवाल ने गोली मारने का विरोध किया. लेकिन, अपराधी उन्हें भी गोली मारने की धमकी देकर हवाई फायरिंग करने लगे. फौजी के पुत्र पुरुषोत्तम राय के बयान पर गांव के ही राजकिशोर राय, मनोज राय, नंदकिशोर राय तथा धर्मपुर गांव के ददन साह को अभियुक्त बनाया गया था. इनकी गिरफ्तारी अबतक नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version