तालाब में डाला जहर, मछलियां मरीं
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में मछली मार कर तालाब में जहर डाल देने का मामला प्रकाश में आया है. इससे लाखों की मछलियां मर गयीं. थाना क्षेत्र के बेलहीं खास निवासी मोहर ने कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को नामजद किया है. बेलहीं गांव के कब्रिस्तान के पास स्थित […]
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में मछली मार कर तालाब में जहर डाल देने का मामला प्रकाश में आया है. इससे लाखों की मछलियां मर गयीं. थाना क्षेत्र के बेलहीं खास निवासी मोहर ने कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को नामजद किया है. बेलहीं गांव के कब्रिस्तान के पास स्थित तालाब मोहर के नाम से बंदोबस्त था. उसमें मोहर ने मछली पाल रखी थी. बुधवार की रात्रि उसी गांव के जहरुद्दीन मियां एवं शकूर मियां ने मछली मार और उसमें जहर डाल दिया.