भितभेरवा में भूमि विवाद में भाई को चाकू घोंपा
बचाने गयी पत्नी पर भी किया हमला फोटो न. 24 संवाददाता, गोपालगंज नगर थाने के भितभेरवा गांव में बुधवार को भूमि विवाद के दौरान मारपीट हुई. इस दौरान भाई ने अपने ही भाई को चाकू मार कर घायल कर दिया. बचाने आयी महिला को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल अवस्था में पति-पत्नी […]
बचाने गयी पत्नी पर भी किया हमला फोटो न. 24 संवाददाता, गोपालगंज नगर थाने के भितभेरवा गांव में बुधवार को भूमि विवाद के दौरान मारपीट हुई. इस दौरान भाई ने अपने ही भाई को चाकू मार कर घायल कर दिया. बचाने आयी महिला को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल अवस्था में पति-पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भितभेरवां गांव में कुंवर भगत की जमीन पर उनके बेटे कब्जा कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर बड़ा भाई शारदानंद भगत करने का विरोध करने लगा, जिससे नाराज भाई ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए ादर अस्पताल में भरती कराया. इधर, सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.