हुजूर! घर के पास ही चल रही शराब की दुकान

जनता दरबार में 113 मामलों की हुई सुनवाईफोटो-13गोपालगंज. हुजूर! घर के पास ही अवैध शराब की दुकान चल रही है. इसके कारण घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है. डीएम के जनता दरबार में पहुंची सिधवलिया थाने की पिपरा गांव की फरियादी नागो देवी ने अपनी पीड़ा सुनायी. मामले को गंभीरता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 9:01 PM

जनता दरबार में 113 मामलों की हुई सुनवाईफोटो-13गोपालगंज. हुजूर! घर के पास ही अवैध शराब की दुकान चल रही है. इसके कारण घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है. डीएम के जनता दरबार में पहुंची सिधवलिया थाने की पिपरा गांव की फरियादी नागो देवी ने अपनी पीड़ा सुनायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित को जांच करने का निर्देश दिया. वहीं, बरौली प्रखंड के रूपन छाप गांव के फरियादी मैनुदीन मियां ने राशन नहीं मिलने की शिकायत की. कुचायकोट प्रखंड के विंदवलिया गांव की सलमा खातून ने अपने घर के पास 11 हजार वोल्ट की तार लगाये जाने की शिकायत की. मामले की जांच कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव को सौंपी गयी. जनता दरबार में पेंशन, भूमि अतिक्रमण, विद्युत कनेक्शन, इंदिरा आवास, राशन-केरोसिन से संबंधित मामलों की सुनवाई की गयी. इस मौके पर अपर समाहर्ता जयनारायण झा, डीडीसी सुनील कुमार, डीपीओ सतीश चंद्र श्रीवास्तव, डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह सहित कई वरीय उप समाहर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version