बरौली के बीइओ पर प्राथमिकी

गोपालगंज. दलित प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट, गाली-गलौज एवं कार्यालय से धक्का देकर भगा देने के बाद पीडि़त प्रधानाध्यापक ने बीइओ सुमन कुमार सिंह के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बरौली थाने के रा.म. विद्यालय मोगल विरैचा, बरौली में प्रधानाध्यापक जय प्रकाश विद्यार्थी का आरोप है कि वह बीइओ के कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 9:01 PM

गोपालगंज. दलित प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट, गाली-गलौज एवं कार्यालय से धक्का देकर भगा देने के बाद पीडि़त प्रधानाध्यापक ने बीइओ सुमन कुमार सिंह के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बरौली थाने के रा.म. विद्यालय मोगल विरैचा, बरौली में प्रधानाध्यापक जय प्रकाश विद्यार्थी का आरोप है कि वह बीइओ के कार्यालय में मिलने गया था, जहां उसके साथ बीइओ द्वारा गाली-गलौज की गयी. उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गयी तथा धमकी दी गयी. पीडि़त ने रक्षा की गुहार लगायी है.