कोर्ट को तत्काल उपलब्ध कराएं साक्ष्य : डीएम
गोपालगंज. आपराधिक मामलों में साक्ष्य के अभाव में अपराधी सजा पाने से वंचित न हो इसके लिए कोर्ट को पर्याप्त साक्ष्य की जरूरत है. जिले की आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम कृष्ण मोहन ने अभियोजन के अधिकारियों के साथ कोर्ट में उत्पन्न होनेवाली समस्याओं पर समीक्षा की. समीक्षा के दौरान बड़ी घटनाओं में […]
गोपालगंज. आपराधिक मामलों में साक्ष्य के अभाव में अपराधी सजा पाने से वंचित न हो इसके लिए कोर्ट को पर्याप्त साक्ष्य की जरूरत है. जिले की आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम कृष्ण मोहन ने अभियोजन के अधिकारियों के साथ कोर्ट में उत्पन्न होनेवाली समस्याओं पर समीक्षा की. समीक्षा के दौरान बड़ी घटनाओं में वैज्ञानिक तरीके से उपलब्ध होनेवाले साक्ष्य को कोर्ट में देने का निर्देश दिया गया. साथ ही उन्हें कोर्ट में तेजी से गवाही करा कर सजा दिलाने के प्रति भी निर्देशित किया गया. घंटों आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गयी, जिसमें एसपी अनिल कुमार सिंह, एएसपी अनिल कुमार, लोक अभियोजन पदाधिकारी देववंश गिरि उर्फ भानू गिरि, पीपी केशव प्रसाद आदि मौजूद थे.