Advertisement
सदर अस्पताल में मानसिक रोगियों का होगा इलाज
गोपालगंज : अब सदर अस्पताल में मानसिक रोगियों का इलाज होगा. केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को मेंटल हेल्थ खोलने के लिए राशि आवंटित की है. सदर अस्पताल के ओपीडी कक्ष में मेंटल हेल्थ खुलेगा. स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है. जल्द ही प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों को बहाल किया जायेगा. मरीजों […]
गोपालगंज : अब सदर अस्पताल में मानसिक रोगियों का इलाज होगा. केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को मेंटल हेल्थ खोलने के लिए राशि आवंटित की है. सदर अस्पताल के ओपीडी कक्ष में मेंटल हेल्थ खुलेगा. स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है.
जल्द ही प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों को बहाल किया जायेगा. मरीजों को रखने के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था होगी. सदर अस्पताल में इलाज से लेकर दवा की व्यवस्था नि:शुल्क होगी. मानसिक रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. जिले में पहली बार मानसिक रोगियों का इलाज शुरू होने जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ ही लोगों को जागरूक भी करेगा. प्रखंड स्तर पर हेल्थ कैंप आयोजित किया जायेगा. मेंटल हेल्थ खुल जाने से लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिना खर्च रोगियों का इलाज संभव होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement