कुचायकोट पूर्वी मंडल में भाजपा का चौपाल समाप्त

गोपालगंज. भाजपा द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता आदित्य नारायण पांडेय ने प्रखंड की 15 पंचायतों में चौपाल लगा कर पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना एवं उसके समाधान के लिए सभी समस्याओं को सूचीबद्ध किया. श्री पांडेय ने बताया कि अब तक पूरे भारत वर्ष में लगभग सात करोड़ लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 AM

गोपालगंज. भाजपा द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता आदित्य नारायण पांडेय ने प्रखंड की 15 पंचायतों में चौपाल लगा कर पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना एवं उसके समाधान के लिए सभी समस्याओं को सूचीबद्ध किया. श्री पांडेय ने बताया कि अब तक पूरे भारत वर्ष में लगभग सात करोड़ लोगों ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाते खुलवाये हैं. वहीं, सफाई के लिए पूरा भारत इस योजना को धरातल पर उतारने में लगा है. उन्होंने ने बताया कि जब हम अपने कर्म के प्रति निष्ठावान रहेंगे, तभी हम अपने विकास के लिए अग्रसर रहेंगे. जाति -पांत से ऊपर उठ कर लोगों ने प्रधानमंत्री के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम को जन-धन योजना एवं सफाई अभियान में जो सक्रियता दिखायी है. अब वह दिन दूर नहीं जब हम स्वच्छ भारत एवं समृद्ध भारत का अवलोकन करेंगे. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, उमेश प्रधान, रामाज्ञा यादव, हसनैन अंसारी, अखिलेश श्रीवास्तव, शिव कुमार उपाध्याय, राजकिशोर प्रसाद, लवनारायण प्रसाद, मनीष कुमार राय, सिद्धार्थ शुक्ल, शहीदुल रहमान, योगेंद्र मांझी, कलावती देवी, मुकेश बैठा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version