खालगांव पंचायत की बदलेगी तसवीर

. चौपाल में विधायक ने की सौंदर्यीकरण की घोषणाफोटो -15पंचदेवरी. कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने शुक्रवार को खालगांव पंचायत में चौपाल का आयोजन कर पंचायत के पूर्ण सौंदर्यीकरण की घोषणा की. सबसे पहले विधायक खालगांव टोला पहुंचे, जहां आजादी के बाद आज तक बिजली नहीं जली है. यहां विधायक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 AM

. चौपाल में विधायक ने की सौंदर्यीकरण की घोषणाफोटो -15पंचदेवरी. कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने शुक्रवार को खालगांव पंचायत में चौपाल का आयोजन कर पंचायत के पूर्ण सौंदर्यीकरण की घोषणा की. सबसे पहले विधायक खालगांव टोला पहुंचे, जहां आजादी के बाद आज तक बिजली नहीं जली है. यहां विधायक ने ट्रांसफॉर्मर व पोल लगाने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर घूम कर लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने पूरे पंचायत में 10 चापाकल एवं 10 ट्रांसफॉर्मर तथा चार पुलिया बनवाने की घोषणा की. साथ ही खालगांव तथा चकिया में छठ घाट के सौंदर्यीकरण, गहनी एवं नंद पट्टी में शीघ्र सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सत्येंद्र दूबे, मुन्ना मिश्रा, विजय तिवारी, अनुग्रह नारायण दूबे, अमरजीत कुशवाहा, रंजीत तिवारी, अशोक पांडेय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version