मिड-डे मील खाने के बाद छात्रा बेहोश

कुचायकोट. कुचायकोट बालक विद्यालय में शुक्रवार को मिड-डे मील खाने के बाद एक छात्रा बेहोश हो गयी. छात्रा के बेहोश होते ही विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गयी. शिक्षकों ने आनन-फानन में छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीडि़त छात्रा भठवां गांव की निवासी गुडि़या कुमारी बतायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 AM

कुचायकोट. कुचायकोट बालक विद्यालय में शुक्रवार को मिड-डे मील खाने के बाद एक छात्रा बेहोश हो गयी. छात्रा के बेहोश होते ही विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गयी. शिक्षकों ने आनन-फानन में छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीडि़त छात्रा भठवां गांव की निवासी गुडि़या कुमारी बतायी गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुडि़या स्कूल गयी थी. दोपहर में एमडीएम का खाना बना था. मिड-डे मील खाने के बाद बच्चे खेलने चले गये. इस बीच छात्रा अचानक स्कूल परिसर में बेहोश होकर गिर पड़ी. छात्रा के बेहोश होते ही स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गयी. शिक्षकों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. घटना के बाद से विद्यालय परिसर में कई तरह की चर्चाएं हो रही थीं.

Next Article

Exit mobile version