सीओ के कार्यालय में हिंसक संघर्ष, लालू के परिजन घायल

मारपीट के दौरान सीओ कार्यालय से जान बचा कर भागे अंचल कार्यालय में आधा घंटा मची रही अफरातफरी मारपीट में चार लोग जख्मी, पुलिस ने किया जांच संवाददाता, फुलवरिया आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका की बहाली को लेकर अंचल कार्यालय में शुक्रवार को हिंसक संघर्ष हो गया. इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजा रामानंद यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 AM

मारपीट के दौरान सीओ कार्यालय से जान बचा कर भागे अंचल कार्यालय में आधा घंटा मची रही अफरातफरी मारपीट में चार लोग जख्मी, पुलिस ने किया जांच संवाददाता, फुलवरिया आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका की बहाली को लेकर अंचल कार्यालय में शुक्रवार को हिंसक संघर्ष हो गया. इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजा रामानंद यादव के पुत्र लवकुश यादव समेत चार लोग घायल हो गये. लवकुश यादव को गंभीर चोटें आयी हैं. सीओ असरुद्दीन अंसारी को जान बचा कर भागना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फुलवरिया में आंगनबाड़ी सेविका फूल कुमारी देवी का चयन हुआ था. सीओ सीडीपीओ के प्रभार में हैं. उनसे प्रमाणपत्र लेने के दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गये. प्रमाणपत्र छीनने के दौरान झड़प हो गयी. सीओ के चैंबर में झड़प होने पर रामानंद यादव के पुत्र को दौड़ा – दौड़ा कर पीटा गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना देने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर काफी विलंब से पहंुची. इससे हमलावर घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकले. उधर, घायल लवकुश को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल लवकुश यादव की तहरीर पर इसी गांव के मुन्ना यादव सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version