ग्रुप-सी के सरकारी कर्मी लेंगे कंप्यूटर की ट्रेनिंग

सरकारी निर्णय के आलोक में चलेगा कार्यक्रमट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा अनिवार्य संवाददाता. गोपालगंजग्रुप-सी के सभी सरकारी कर्मी कंप्यूटर सक्षमता की ट्रेनिंग लेंगे. राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा. इसकी जानकारी गोपालगंज आइटी पार्क के निदेशक परवेज आलम ने दी. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत नाइलिट (डोएक) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 4:02 PM

सरकारी निर्णय के आलोक में चलेगा कार्यक्रमट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा अनिवार्य संवाददाता. गोपालगंजग्रुप-सी के सभी सरकारी कर्मी कंप्यूटर सक्षमता की ट्रेनिंग लेंगे. राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा. इसकी जानकारी गोपालगंज आइटी पार्क के निदेशक परवेज आलम ने दी. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत नाइलिट (डोएक) रिजिनल ऑफिस पटना के द्वारा उक्त कर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इस विभाग द्वारा एक पाठ्यक्रम का विनिश्चय किया गया है, जिसे कोर्स ऑन कंप्यूटर एप्लीकेशन कंसेप्ट कहा जायेगा. श्री आलम ने कहा कि राज्य कर्मियों को ट्रेनिंग के पूर्व रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. ट्रेनिंग अवधि 60 घंटे की होगी. संबंधित विभाग प्रधान कर्मियों के आवेदन पत्र का सत्यापन कर ट्रेनिंग के लिए सूची नाइलिट (एक्स डोएक सोसाइटी) को भेजेंगे. इसके लिए ट्रेनिंग सेंटर नगर के यादोपुर रोड में गोपालगंज आइटी पार्क को बनाया गया है. यहां से रजिस्ट्रेशन फार्म मिलने और जमा करने की सुविधा होगी. यह फार्म कोर्स सभी विभागों के ग्रुप-सी कर्मियों की आगामी वेतन वृद्धि व सेवांत लाभ पर लागू होगा. निदेशक ने कहा कि इसके संबंध में सभी तरह की जानकारी गोपालगंज आइटी पार्क केंद्र से ली जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version