आक्रोश. गैस की कालाबाजारी का लगाया आरोपग्राहकों को बुला नहीं दिया गया गैस सिलिंडर जाम में फंसे रहे एंबुलेंस व पर्यटकों के वाहन फोटो न. 15 इंट्रोशनिवार को रसोई गैस उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये उपभोक्ता ने एनएच 28 को भी घंटों जाम रखा, जिससे यात्रा कर रहे लोगों को काफी परेशानी हुई. प्रदर्शनकारी उपभोक्ता सिलिंडर की कालाबाजारी का आरोप लगा रहे थे.संवाददाता. मांझा रसोई गैस नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने कोईनी मोड़ के पास एनएच 28 जम कर जम कर हंगामा किया. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. उपभोक्ता रसोई गैस की आपूर्ति करने की मांग कर रहे थे. भारत गैस एजेंसी पर गैस की कालाबाजारी का आरोप लगा रहे थे. सड़क जाम करने की सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. उन्हें भी उपभोक्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. हालांकि, बाद में समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया जा सका. वहीं, सड़क जाम के कारण नेशनल हाइवे पर वाहनों का परिचालन काफी देर तक बाधित रहा. एंबुलेंस और पर्यटक के वाहनों को भी जाम से जूझना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार को बरौली के भारत गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को कोईनी में बुलाया गया था. सुबह से ही गैस के लिए उपभोक्ता कतारबद्ध होकर खड़े थे. बाद में सूचना दी गयी कि आज रसोई गैस नहीं बांटी जायेगी. इतने में उपभोक्ता आक्रोशित हो गये. सड़क पर खाली सिलिंडर रख हंगामा करने लगे. उपभोक्ताओं के घंटों प्रदर्शन करने के जाने के बाद पुलिस पहुंची. बाद में आश्वासन मिलने पर उपभोक्ता शांत हुए.
BREAKING NEWS
रसोई गैस के लिए एनएच जाम
आक्रोश. गैस की कालाबाजारी का लगाया आरोपग्राहकों को बुला नहीं दिया गया गैस सिलिंडर जाम में फंसे रहे एंबुलेंस व पर्यटकों के वाहन फोटो न. 15 इंट्रोशनिवार को रसोई गैस उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये उपभोक्ता ने एनएच 28 को भी घंटों जाम रखा, जिससे यात्रा कर रहे लोगों को काफी परेशानी हुई. प्रदर्शनकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement