सिर्फ कमी न गिनाएं, बच्चे का हौसला भी बढ़ाएं
मुजफ्फरपुर में खराब प्रदर्शन पर हतोत्साहित न हों छात्रअभिभावकों को भी उनके प्रति बरतना होगा धैर्यफोटो नं-14संवाददाता. गोपालगंजअक्सर अभिभावकों की एक ही शिकायत रहती है कि बच्चे को पढ़ने में मन नहीं लगता है. घर में पढ़ाई के सभी साधन और सुविधाएं हैं, लेकिन अभिभावक बच्चों का हौसला नहीं बढ़ाते हैं. उनकी कमियों को ज्यादा […]
मुजफ्फरपुर में खराब प्रदर्शन पर हतोत्साहित न हों छात्रअभिभावकों को भी उनके प्रति बरतना होगा धैर्यफोटो नं-14संवाददाता. गोपालगंजअक्सर अभिभावकों की एक ही शिकायत रहती है कि बच्चे को पढ़ने में मन नहीं लगता है. घर में पढ़ाई के सभी साधन और सुविधाएं हैं, लेकिन अभिभावक बच्चों का हौसला नहीं बढ़ाते हैं. उनकी कमियों को ज्यादा और अच्छाइयों को कम महत्व देते हैं. इससे बच्चे के मन में नकारात्मक विचार अधिक आते हैं. इससे वह पढ़ाई में एकाग्रता नहीं ला पाता है और हर दिन उसे डांट पड़ती है या फिर पिटाई होती है. केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ वीएस मिश्रा ने उक्त बातें कहीं. मौका था केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा आयोजित मुजफ्फरपुर में साइंस प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का. गोपालगंज केंद्रीय विद्यालय के छात्र गौरव मणी त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, शुभम श्रीवास्तव को भेजा गया था, जिसमें गोपालगंज के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर नहीं हो पाया. उनके प्रोजेक्ट को सेलेक्ट नहीं किया गया. इस पर प्राचार्य ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों का हौसला बढ़ाने की जरूरत है. प्राचार्य ने कहा कि बच्चों को पढ़ने के फायदे बताने चाहिए. साथ ही प्रेरणादायक महापुरुषों की कहानियां सुनाने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने बच्चों को समझाया कि पढ़ना खेल की तरह है. इसके लिए उन्होंने हर बीस मिनट में बीस सेकेंड के लिए बीस फुट दूर देखने की सलाह दी. बच्चों को सोच-विचार और भावना की स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए. इस मौके पर सुधाकर मिश्रा, धनंजय ओझा, शैलेश पांडेय आदि शिक्षक भी मौजूद थे.