16 विद्यालयों में शुरू होगा एमडीएम
– विद्यालय के खाते में भेजी गयी राशिसंवाददाता.गोपालगंजप्रखंड हथुआ के 12 तथा पंचदेवरी के चार नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों में एमडीएम का संचालन शुरू होगा. इसकी जानकारी जिला एमडीएम प्रभारी आदित्य कुमार पीयूष ने दी . उन्होंने कहा कि भूमिहीन व भवनहीन आदि से जूझने के कारण उक्त 16 विद्यालयों में एमडीएम नहीं बन रहा था. […]
– विद्यालय के खाते में भेजी गयी राशिसंवाददाता.गोपालगंजप्रखंड हथुआ के 12 तथा पंचदेवरी के चार नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों में एमडीएम का संचालन शुरू होगा. इसकी जानकारी जिला एमडीएम प्रभारी आदित्य कुमार पीयूष ने दी . उन्होंने कहा कि भूमिहीन व भवनहीन आदि से जूझने के कारण उक्त 16 विद्यालयों में एमडीएम नहीं बन रहा था. पीयूष ने कहा कि इन विद्यालयों में खाते खुल गये हैं तथा इससे संबंधित राशि उस खाते में भेज दी गयी है. उन्होंने कहा कि संबंधित प्रधानाध्यापकों को यथाशीघ्र एमडीएम बनवाने का आदेश दिया गया है. उक्त विद्यालयों को इससे संबंधित योजनाओं से आच्छादित कर दिया गया है तथा रसोइया का चयन हो चुका है.जिन विद्यालयों में एमडीएम बनवाने की कार्रवाई शुरू होगी, उस में प्रखंड हथुआ के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नोनियार मनी छापर , नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हथुआ दक्षिण , नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बिनोवा आश्रम, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मुड़ा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मटिहानी नैन उत्तर टोला, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जिगना भूमिहारी,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय औदनपट्ी ,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कवलहाता, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जैनल मिर्जापुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नर्वदेश्वर नाथ मंदिर मिर्जापुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अटवा कर्ण पीपरपाती,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सबेया मुसहर टोली पुरब टोला तथा पंचदेवरी के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सिकटिया सुगन, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय छपही, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कुबरही एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय निमुइआ हैं.