गन्ना क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान

बैकुंठपुर. प्रखंड के राजापट्टी कोठी बाजार पर गन्ना क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान हैं. भारत सुगर मिल्स सिधवलिया द्वारा यहां क्रय केंद्र अभी तक नहीं खोला गया है, जबकि चीनी मिल चालू हुए लगभग महीना लगने जा रहा है. किसान अपना खूंटी गन्ना काट कर गेहूं की खेती करते हैं. अब तक गन्ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 6:02 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड के राजापट्टी कोठी बाजार पर गन्ना क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान हैं. भारत सुगर मिल्स सिधवलिया द्वारा यहां क्रय केंद्र अभी तक नहीं खोला गया है, जबकि चीनी मिल चालू हुए लगभग महीना लगने जा रहा है. किसान अपना खूंटी गन्ना काट कर गेहूं की खेती करते हैं. अब तक गन्ना कटनी को लेकर चिंतित किसान गेहूं की खेती कैसे होगी, परेशान हैं. शायद इस साल इलाके के किसानों को गेहूं की खेती करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. गेहूं की पैदावार पर असर के पीछे मिलर की लापरवाही बतायी जा रही है. किसानों ने क्रय केंद्र चालू कराने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version