सीओ ने 29 लोगों पर किया नोटिस
संवाददाता, उचकागांव. स्थानीय प्रखंड के छोटका साखे, कवही, शाखे खास गांवों के 29 लोगों पर उचकागांव सीओ ने नोटिस जारी किया है. इन लोगों द्वारा खाड़ की जमीन अतिक्रमण करने का मामला उजागर हुआ है. गौरतलब है कि पोखर भिंडा, कवही, छोटका साखे के चंवर से पानी निकासी नहीं होने के कारण किसानों के फसल […]
संवाददाता, उचकागांव. स्थानीय प्रखंड के छोटका साखे, कवही, शाखे खास गांवों के 29 लोगों पर उचकागांव सीओ ने नोटिस जारी किया है. इन लोगों द्वारा खाड़ की जमीन अतिक्रमण करने का मामला उजागर हुआ है. गौरतलब है कि पोखर भिंडा, कवही, छोटका साखे के चंवर से पानी निकासी नहीं होने के कारण किसानों के फसल खेत में ही बरबाद हो रहे हैं. वहीं, रबी फसल की बोआई भी मुश्किल हो गयी है. किसानों की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक सुभाष सिंह ने विधानसभा में आवाज उठाया था, जिसके बाद विधानसभा स्तरीय टीम ने जांच किया था. इसमें खाड़ नाला के जमीन का अतिक्रमण करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद सीओ अंगद सिंह ने पैमाइस के बाद 29 लोगों पर अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है.