मुसहर जाति के बच्चों को मिलेगी दोगुना राशि
बीइओ से मांगी गयी दो दिनों में रिपोर्टपोशाक राशि वितरण के लिए मिला 20 लाख का आवंटनसंवाददाता. गोपालगंजमुसहर जाति के बच्चों को अब पोशाक में दोगुना राशि मिलेगी. वर्ग एक से चार तक के बच्चों को 600 रुपये के बदले 1,200 रुपये मुहैया करायी जायेगी. इसको लेकर अधिकारियों ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी […]
बीइओ से मांगी गयी दो दिनों में रिपोर्टपोशाक राशि वितरण के लिए मिला 20 लाख का आवंटनसंवाददाता. गोपालगंजमुसहर जाति के बच्चों को अब पोशाक में दोगुना राशि मिलेगी. वर्ग एक से चार तक के बच्चों को 600 रुपये के बदले 1,200 रुपये मुहैया करायी जायेगी. इसको लेकर अधिकारियों ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से दो दिनों में मुसहर जाति के बच्चों की रिपोर्ट मांगी गयी है. ताकि वर्ग एक से चार तक पढ़ने वाले सभी मुसहर जाति के बच्चों को पोशाक की राशि मुहैया करायी जा सके. इसके लिए गोपालगंज जिले को 20 लाख रुपये की आवंटन सरकार से प्राप्त हुई है, ताकि बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया जा सके. विभाग के इस निर्देश के बाद मुसहर जाति के बच्चों के रिपोर्ट तैयार करने में अधिकारी जुटे हुए हैं.