विधायक ने दी योजनाओं की जानकारी
संवाददाता, हथुआप्रखंड की एकडेगा पंचायत अंतर्गत खरौनी गांव में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन हथुआ विधायक रामसेवक सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कन्हैया प्रसाद गोड़ ने की. वहीं,संचालन नसरूदीन अंसारी ने किया. विधायक ने पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया. साथ ही जाति मजहब से […]
संवाददाता, हथुआप्रखंड की एकडेगा पंचायत अंतर्गत खरौनी गांव में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन हथुआ विधायक रामसेवक सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कन्हैया प्रसाद गोड़ ने की. वहीं,संचालन नसरूदीन अंसारी ने किया. विधायक ने पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया. साथ ही जाति मजहब से ऊपर उठ कर सरकार द्वारा किये गये जनकल्याणकारी योजनाओं को घर -घर पहुंचाने का आह्वान किया. विधायक ने पंचायत की अनेक योजनाओं, जैसे 82 लाख 72 हजार की लागत से बनने वाली पिच सड़क से नेरूई एवं तीन करोड़ की लागत से बनने वाले सेमरा टोला से कवही घघरीया नोनिया टोली तक मुख्यमंत्री संपर्क पथ की जानकारी उपस्थिति लोगों को दी. मौके पर भागवत साह, शशि मुखिया, डॉ व्यास प्रसाद, पवरू राम, किशुन देव शर्मा, दयानंद, उमाशंकर प्रसाद श्रीवास्तव आदि थे.