खेलकूद में फारूख व नेहा ने मारी बाजी

फोटो-29,30संवाददाता.बैकुंठपुरप्रखंड के दिघवा दुबौली स्थित एसएस पब्लिक हाइ स्कूल के द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन रेवतिथ इंटर कॉलेज के मैदान में हुआ. जिसका उद्घाटन प्राचार्य रामचंद्र मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में एक तरफ एथलेटिक्स के सभी इवेंटस छात्र-छात्राओं का चार हाउसों के बीच कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 7:02 PM

फोटो-29,30संवाददाता.बैकुंठपुरप्रखंड के दिघवा दुबौली स्थित एसएस पब्लिक हाइ स्कूल के द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन रेवतिथ इंटर कॉलेज के मैदान में हुआ. जिसका उद्घाटन प्राचार्य रामचंद्र मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में एक तरफ एथलेटिक्स के सभी इवेंटस छात्र-छात्राओं का चार हाउसों के बीच कराया गया. वहीं प्राइमरी कक्षा के बच्चों की बिस्कुट दौड़, गणित दौड़, थ्री लोग दौड़ का रोचक आयोजन हुआ. 100 मी. दौड़ में मो. फारूख व नेहा कुमारी 200 मी. दौड़ में अभिषेक कुमार, 400 मी. दौड़ में राजन सिंह व अनीषा कुमारी, लंबी कूद में अर्जुन सिंह व गोल्डी कुमारी, ऊंची कूद में हेमंत कुमार व आराधना सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बच्चों में अतुल, अभाष, प्रवीण, साकीब, रोहित व विद्यानंद का सराहनीय प्रदर्शन रहा. मौके पर स्कूल के सचिव राजीव कुमार सिंह, प्राचार्य डीकेसेन, मैनेजर प्रकाश कुमार सिंह, मृदुला सिन्हा, रोहित कुमार, शिवराज, अजीत सिंह, मो. जावेद व सलाउदीन मास्टर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version