नेशनल हाइवे पर पुल में गिरी बाइक, दो की मौत (गोपालगंज पेज वन)

बरौली के सोनबरसा में हुआ हादसा एक शव बरामद, दूसरी की तलाश जारी शहर के सरेया मुहल्ले के निवासी थे मृतक बरौली . नेशनल हाइवे 28 पर एक बाइक सोनबरसा डायवर्सन से टकरा कर पुल के नीचे जा गिरी जिससे दोनों सवारों की मौत हो गयी. पुलिस ने एक शव को कड़ी मशक्कत के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 8:02 PM

बरौली के सोनबरसा में हुआ हादसा एक शव बरामद, दूसरी की तलाश जारी शहर के सरेया मुहल्ले के निवासी थे मृतक बरौली . नेशनल हाइवे 28 पर एक बाइक सोनबरसा डायवर्सन से टकरा कर पुल के नीचे जा गिरी जिससे दोनों सवारों की मौत हो गयी. पुलिस ने एक शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकला है, जबकि दूसरे शव की तलाश जारी है. मृतक युवक नगर थाने के सरेया मुहल्ले की वार्ड संख्या तीन के निवासी संजय पटेल तथा बैद्यनाथ चौरसिया बताये जा रहे हैं. घटना के बाद एनएच 28 पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. आसपास के सैकड़ों की संख्या में लोग एनएच पर पहुंच गये. घटना की सूचना पर तत्काल बरौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार और जेएसआइ एनएन सिंह पहुंचे. पुलिस ने किसी तरह एनएच के परिचालन को शुरू कराया. ग्रामीण दूधनाथ प्रसाद ने जान की बाजी लगा कर खतरनाक पुल के नीचे से एक शव को बाहर निकला, जबकि दूसरे शव को निकालने के लिए पुलिस और ग्रामीण प्रयास कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सरेया मुहल्ले के संजय पटेल अपने दोस्त बैद्यनाथ चौरसिया के साथ महम्मदपुर थाना क्षेत्र के झझवा गांव ससुराल गये थे. शनिवार की देर शाम बाइक से दोनों अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान अचानक सोनबरसा डायवर्सन पर बाइक टकरा गयी, जिससे दोनों पुल के नीचे जा गिरे. पीसीएल कंपनी के द्वारा अर्धनिर्मित पुल पहले से ही डेंजर जोन के रूप में बदला हुआ है. पुल के नीचे गिरते ही पानी होने के कारण दोनों की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर बरामद शव से आइकार्ड के जरिये संजय पटेल की पहचान कर परिजनों को पुलिस ने सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version