युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
घायल युवक की हालत गंभीर, अस्पताल में भरती मूकदर्शक बने रहे ग्रामीणसंवाददाता, कुचायकोट ( ग्रामीण)गोपालपुर थाने के दूबे खरेया बाजार में लाचार युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. बेरहमी से की गयी पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण तमाशबीन बने रहे. किसी ने युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. घायल […]
घायल युवक की हालत गंभीर, अस्पताल में भरती मूकदर्शक बने रहे ग्रामीणसंवाददाता, कुचायकोट ( ग्रामीण)गोपालपुर थाने के दूबे खरेया बाजार में लाचार युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. बेरहमी से की गयी पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण तमाशबीन बने रहे. किसी ने युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. घायल की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल युवक विनोद खरेया गांव के प्रमोद यादव बताया गया है. शनिवार की शाम वह दूबे खरेया बाजार से सामान खरीद कर बाइक से घर लौट रहा था, तभी संतोष तिवारी उससे उलझ गया. युवक की बाइक जबरन छीनने लगा. विरोध करने पर गाली-गलौज की गयी. बाद में उसकी पिटाई कर दी गयी. पीडि़त युवक जान बचा कर भागने लगा. उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. सूचना पाकर युवक के परिजन बाजार में पहुंचे. लोगों को देख कर हमलावर भाग निकले. इसकी सूचना पीडि़त परिजनों ने गोपालपुर थाने की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुट गयी है.