प्रतियोगी परीक्षाओं की सेट प्रैक्टिस शुरू

फोटो नं-01शताक्षी ने की नयी पहलपहले सेट प्रैक्टिस में सैकड़ों छात्र हुए शामिलगोपालगंज. जिले के उन छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है जो बीपीएससी, बिहार एसएससी, बैंकिंग, रेलवे आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. उनके लिए अब शहर में ही सेट प्रैक्टिस शुरू की गयी है. इसकी पहल शहर स्थित शताक्षी सिविल सर्विसेज ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 6:02 PM

फोटो नं-01शताक्षी ने की नयी पहलपहले सेट प्रैक्टिस में सैकड़ों छात्र हुए शामिलगोपालगंज. जिले के उन छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है जो बीपीएससी, बिहार एसएससी, बैंकिंग, रेलवे आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. उनके लिए अब शहर में ही सेट प्रैक्टिस शुरू की गयी है. इसकी पहल शहर स्थित शताक्षी सिविल सर्विसेज ने की है. रविवार को शताक्षी के कैंपस में सेट प्रैक्टिस की शुरुआत की गयी. इसमें लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस प्रैक्टिस में बीपीएससी एवं बिहार एसएससी के लिए परीक्षा आयोजित की गयी. सेट प्रैक्टिस की परीक्षा अब प्रत्येक रविवार को ली जायेगी. शताक्षी की इस नयी पहल को जिले के लागों ने खूब सराहा है. शताक्षी के संचालक नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि सेट प्रैक्टिस का मुख्य उद्देश्य कंपेटेटिव परीक्षा जैसा वातावरण तैयार कर परिणाम एवं प्रश्नों की व्याख्या करना है. पहले यह व्यवस्था बड़े शहरों में थी, लेकिन अब यहां भी शुरू कर दी गयी है. इससे छात्र-छात्राएं अपनी तैयारियों का आकलन भी कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version