विद्या चौहान की मौत के बाद परिवार हुआ बेसहारा

मीरगंज. मीरगंज थाने के दीघा गांव में शराब पीने के बाद हुई मौत के शिकार हुए 55 वर्षीय विद्या चौहान का परिवार बेसहारा हो गया है. टूटी-फूटी पलानी में गुजर-बसर कर रही पत्नी रामावती देवी के साथ उसकी दो मासूम बच्चियां कौशल्या तथा तारा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद बिलखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

मीरगंज. मीरगंज थाने के दीघा गांव में शराब पीने के बाद हुई मौत के शिकार हुए 55 वर्षीय विद्या चौहान का परिवार बेसहारा हो गया है. टूटी-फूटी पलानी में गुजर-बसर कर रही पत्नी रामावती देवी के साथ उसकी दो मासूम बच्चियां कौशल्या तथा तारा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद बिलखते हुए परिजनों का कहना था कि पुआल का ढेर बनाते समय अचानक विद्या गिर पड़ा और तत्काल उसने दम तोड़ दिया. घटना के कुछ समय पहले ही गांव के एक अवैध शराब विक्रेता के यहां से शराब पीकर आया था. मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की.