20 लाख से अधिक की चोरी

गोपालगंज : शहर के सरेया वार्ड नं एक में शनिवार की रात चोरों ने बंद घर के दरवाजे को तोड़ कर लगभग 20 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. रविवार की सुबह मुहल्ले के लोगों की नजर जब घर पर पड़ी,तो लोगों के होश उड़ गये. तत्काल घर के मालिक व पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 2:07 PM
गोपालगंज : शहर के सरेया वार्ड नं एक में शनिवार की रात चोरों ने बंद घर के दरवाजे को तोड़ कर लगभग 20 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. रविवार की सुबह मुहल्ले के लोगों की नजर जब घर पर पड़ी,तो लोगों के होश उड़ गये. तत्काल घर के मालिक व पुलिस को सूचना दी गयी. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच-पड़ताल की.
केशव तिवारी अपनी दादी के इलाज के लिए गोरखपुर घर को बंद कर गये थे. वहां से अपने पैतृक गांव कुचायकोट थाना क्षेत्र के फुलवरिया में रह गये थे. इस बीच शनिवार की रात चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिये. लगभग 15 लाख रुपये से अधिक के जेवर तथा पांच लाख से अधिक के कपड़े, लैपटॉप व 65 हजार रुपये की चोरी कर ली. बता दें कि केशव तिवारी की शादी इसी वर्ष मई में हुई है. शादी में खरीदे गये जेवर और कपड़े सब कुछ चोर ले उड़े. इस घटना से सरेया में लोग अब रतजग्गा करने को विवश हो रहे हैं. चोरी की इस घटना ने लोगों की नींद हराम कर दी है.

Next Article

Exit mobile version