गन्ना क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान
संवाददाता.बैकुंठपुरप्रखंड के राजापट्ी कोठी बाजार पर गन्ना क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान है. भारत सुगर मिल्स सिधवलिया द्वारा यहां क्रय केंद्र अभी तक नहीं खोला गया है. जबकि चीनी मिल चालू हुए लगभग महीना लगने जा रहा है. किसान अपना खूंटी गन्ना काटकर गेहूं की खेती करते है. अब तक गन्ना कटनी को […]
संवाददाता.बैकुंठपुरप्रखंड के राजापट्ी कोठी बाजार पर गन्ना क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान है. भारत सुगर मिल्स सिधवलिया द्वारा यहां क्रय केंद्र अभी तक नहीं खोला गया है. जबकि चीनी मिल चालू हुए लगभग महीना लगने जा रहा है. किसान अपना खूंटी गन्ना काटकर गेहूं की खेती करते है. अब तक गन्ना कटनी को लेकर चिंतित किसान गेहूं की खेती कैसे होगी परेशान हैं. शायद इस साल इस इलाके के किसानों को गेहूं की खेती करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा . गेहूं की पैदावार पर असर के पीछे मिल की लापरवाही बतायी जा रही है. किसान क्रय केंद्र चालू करने की गुहार लगाये है.