वितरणी नहर में 40 वर्षों बाद भी नहीं आई पानी

संवाददाता.बैकुंठपुरप्रखंड के मुंजा वितरणी नहर में चार दशक से पानी नहीं आने की वजह से राजापट्ी ,जगदीशपुर, मंुजा सहित कई गांवों के खेतों में फसल की सिंचाई एव गंभीर समस्या बन गई है. इस समस्या को लेकर गांव के भरत सिंह ने सीएम व डीएम को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया है. नहर परियोजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 6:01 PM

संवाददाता.बैकुंठपुरप्रखंड के मुंजा वितरणी नहर में चार दशक से पानी नहीं आने की वजह से राजापट्ी ,जगदीशपुर, मंुजा सहित कई गांवों के खेतों में फसल की सिंचाई एव गंभीर समस्या बन गई है. इस समस्या को लेकर गांव के भरत सिंह ने सीएम व डीएम को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया है. नहर परियोजना के अधिकारियों पर इसके पर इसके प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है. कहा है कि करोड़ों की लागत से 40 वर्ष पूर्व वितरणी नहर का निर्माण हुआ. आज तक इसमें एक बूंद पानी नहीं पहुंचा . गांव में दो ट्यूबवेल वर्षों से खराब है. ऐसी दशा में पूर्वांचल के गांवों में 50 हजार से अधिक की आबादी के बीच फसल सिंचाई बड़ी समस्या बन खड़ी है. इससे सैकड़ों हेक्टेयर जमीन पर लगी गन्ने सहित अन्य फसलों की पटवन नहीं हो पाती है. किसानों का बड़ा नुकसान होता है.

Next Article

Exit mobile version