जहरीली शराब से मौत के बाद प्रशासन की चुपी क्यों
हथुआ. मीरगंज थाने के बड़का दीघा गांव में जहरीली शराब के सेवन से हुई मजदूर की मौत के बाद दूसरे दिन भी प्रशासन मौन रहा. मृतक विद्या चौहान के घर अब भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. फिलहाल […]
हथुआ. मीरगंज थाने के बड़का दीघा गांव में जहरीली शराब के सेवन से हुई मजदूर की मौत के बाद दूसरे दिन भी प्रशासन मौन रहा. मृतक विद्या चौहान के घर अब भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. फिलहाल धंधेबाज फरार हंै. स्थानीय सफेदपोश मामले क ो रफा – दफा करने के लिए मृतक के परिजनों पर दबाव बना रहे हैं. प्रशासन ठंड से मजदूर की मौत होने की पुष्टि कर रहा है. लेकिन, ठंड से हुई मौत में पुलिस ने पोस्टमार्टम भी शव का कराया है. प्रशासन यह जानता है कि दीघा गांव में अवैध शराब का कारोबार पिछले कई वर्षों से चल रहा है, लेकिन अभी तक न तो कारोबार पर लगाम लगा और न ही कारोबारी पुलिस के गिरफ्त में आये.