भोरे में सात मवेशी सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार
भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के सिसई एवं हरिहरपुर गांव के पास पुलिस ने छापेमारी कर एक पिकअप पर लदे सात पशुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने तस्करों को जेल भेज दिया है. सोमवार की सुबह लगभग चार बजे भोरे […]
भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के सिसई एवं हरिहरपुर गांव के पास पुलिस ने छापेमारी कर एक पिकअप पर लदे सात पशुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने तस्करों को जेल भेज दिया है. सोमवार की सुबह लगभग चार बजे भोरे थाने के अवर निरीक्षक भगवान सिंह को गुप्त सूचना मिली कि सिसई -हरिहरपुर मार्ग पर एक पिकअप वैन पर मवेशी लाद कर ले जाया जा रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर वैन को जब्त कर लिया. मौके पर से पुलिस ने सात पशुओं एवं तस्कर फुलवरिया थाना क्षेत्र केशाहपुर बतराहां गांव के शईम अंसारी, भोरे थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के अलताश अंसारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि हरिहरपुर गांव का ही समशुल अंसारी पुलिस को देखते ही भाग निकला.