गैस उपभोक्ताओं को एक फॉर्म भरने पर मिलेगा अनुदान

-31 दिसंबर तक भरना होगा डीबीटीएल का फार्म – डीएसओ ने किया प्रबंधकों के साथ बैठक – अनुदान आवेदन की हुई समीक्षा फोटो न.17- रसोई गैस एजेंसी मालिकों की बैठकसंवाददाता, गोपालगंजअब रसोई गैस उपभोेक्ताओं को एक फॉर्म भरने पर ही अनुदान का लाभ मिलेगा. जिले की सभी 16 गैस एजेंसी के प्रबंधकों के साथ जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 7:02 PM

-31 दिसंबर तक भरना होगा डीबीटीएल का फार्म – डीएसओ ने किया प्रबंधकों के साथ बैठक – अनुदान आवेदन की हुई समीक्षा फोटो न.17- रसोई गैस एजेंसी मालिकों की बैठकसंवाददाता, गोपालगंजअब रसोई गैस उपभोेक्ताओं को एक फॉर्म भरने पर ही अनुदान का लाभ मिलेगा. जिले की सभी 16 गैस एजेंसी के प्रबंधकों के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद एवं इंडियन ऑयल, मुजफ्फरपुर के एरिया सेल्स मैनेजर दिलीप कुमार की मौजूदगी में बैठक हुई, जिसमें विभिन्न गैस एजेंसियों के द्वारा भरे गये डीबीटीएल फॉर्म की समीक्षा की गयी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि अब उपभोक्ताओं को 4 नहीं, बल्कि एक फॉर्म भरने पर ही अनुदान का लाभ बैंक खाते के माध्यम से मिलेगा. उन्होंने बताया कि एक जनवरी से उपभोक्ताओं को घरेलू गैस बिना अनुदान को लेनी पड़ेगी. अनुदान की राशि उनके बैंक खाते में जायेगी. गैस उपभोक्ता 31 दिसंंबर तक हर हाल में फॉर्म भर कर गैस एजेंसी में जमा कर दें, ताकि डीबीटीएल योजना का लाभ मिल सके. बैठक में सभी गैस एजेंसी के प्रबंधकों के साथ आपूर्ति शाखा के सहायक रामाकांत राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version