एयर ट्रांसपोर्ट कंपनी पर सेल्स टैक्स की छापेमारी

गोपालगंज : शहर के जादोपुर रोड स्थित एयर ट्रांसपोर्ट कंपनी पर वाणिज्यकर विभाग (सेल्स टैक्स) के अधिकारियों ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. ट्रांसपोर्ट कंपनी के लगभग 15 लाख के सामान को सिल कर दिया गया. ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ से किसी प्रकार के वैध कागजात अधिकारियों के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 2:20 PM
गोपालगंज : शहर के जादोपुर रोड स्थित एयर ट्रांसपोर्ट कंपनी पर वाणिज्यकर विभाग (सेल्स टैक्स) के अधिकारियों ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. ट्रांसपोर्ट कंपनी के लगभग 15 लाख के सामान को सिल कर दिया गया.
ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ से किसी प्रकार के वैध कागजात अधिकारियों के समक्ष उपलब्ध नहीं कराया गया. हालांकि एक सप्ताह के भीतर कागजात उपलब्ध कराने का नोटिस विभाग ने दिया है. मुखबिरों से मिली सूचना के बाद वाणिज्यकर उपायुक्त एसएन सिंह ने अधिकारियों के साथ एयर ट्रांसपोर्ट कंपनी पर सोमवार की देर शाम छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ट्रांसपोर्ट कंपनी ने लगभग 15 लाख रुपये के रेडिमेड कपड़े, हौजरी, जूता-चप्पल तथा अन्य सामान को जब्त किया है.
इसका कोई बिल्टी टैक्स, वाणिज्यकर की रसीद आदि के कागजात नहीं दिये गये. इतना ही नहीं, कंपनी की तरफ से किसी प्रकार के कागजात नहीं दिये जाने पर इन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी में है. इसकी पुष्टि करते हुए वाणिज्यकर उपायुक्त ने बताया कि कर वंचना को लेकर विभाग काफी गंभीर है. टैक्स चोरी करनेवालों को किसी भी स्थिति में बक्सा नहीं जायेगा. विभाग ने लगभग 33 ऐसे कारोबारियों की सूची तैयार की है जो टैक्स चोरी में लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version