एएनएम अभ्यर्थियों का 20 से होगा इंटरव्यू

गोपालगंज : एएनएम के रिक्त पदों पर बहाली की तैयारी शुरू कर हो गयी है. एएनएम के रिक्त पदों पर स्थायी रूप से बहाली होगी. अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इंटरव्यू की तिथि बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित कर दी है. 20 दिसंबर से साक्षात्कार शुरू होगा. दो पालियों में साक्षात्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 2:25 PM
गोपालगंज : एएनएम के रिक्त पदों पर बहाली की तैयारी शुरू कर हो गयी है. एएनएम के रिक्त पदों पर स्थायी रूप से बहाली होगी. अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इंटरव्यू की तिथि बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित कर दी है. 20 दिसंबर से साक्षात्कार शुरू होगा.
दो पालियों में साक्षात्कार लिया जायेगा. आवेदन किये अभ्यर्थी ही इंटरव्यू में शामिल होंगी. चयन आयोग ने साक्षात्कार केंद्र पटना के वेटनरी कॉलेज को बनाया है. 27 दिसंबर तक इंटरव्यू लिया जायेगा.
इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थी स्वास्थ्य केंद्र में स्थायी रूप से बहाल की जायेंगी. जिले की काफी संख्या में अभ्यर्थी इस इंटरव्यू में शामिल होंगी. स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नियोजित एएनएम ने भी शामिल होने के लिए आवेदन किया है. इंटरव्यू में पास होने पर नियोजित एएनएम की स्थायी नियुक्त हो जायेगी.
इंटरव्यू तिथि में हुआ बदलाव
एएनएम की इंटरव्यू तिथि में दूसरी बार बिहार कर्मचारी आयोग ने बदलाव किया है. इसके पहले इंटरव्यू की तिथि नौ फरवरी से 10 फरवरी तक निर्धारित की गयी थी. लेकिन, बाद में तिथि में संशोधित किया गया. दो माह पहले होने के कारण अभ्यर्थी मुश्किल में हैं. साक्षात्कार दो पालियों में होगा.
प्रथम पाली का साक्षात्कार 9.30 बजे शुरू होगा, जबकि दूसरी पाली का साक्षात्कार दोपहर दो बजे से होगा. जिले के अस्पतालों में कार्यरत नियोजित एएनएम ने अभी से ही छुट्टी के लिए आवेदन देना शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version