BREAKING NEWS
अभी और सतायेगी ठंड
गोपालगंज : सोमवार को धूप और हवा के बीच लुका-छिपी का खेल जारी रहा. गुनगुनी धूप निकलते ही लोग घरों से बाहर निकलने लगे, लेकिन ठंडी हवा के तेवर ने पल भर में ठिठुरन ला दिया. आसमान में छिटपुट बादल दिखे, पर वे किरणों को रोक नहीं पाये. धूप की गरमी और हवा के तेवर […]
गोपालगंज : सोमवार को धूप और हवा के बीच लुका-छिपी का खेल जारी रहा. गुनगुनी धूप निकलते ही लोग घरों से बाहर निकलने लगे, लेकिन ठंडी हवा के तेवर ने पल भर में ठिठुरन ला दिया. आसमान में छिटपुट बादल दिखे, पर वे किरणों को रोक नहीं पाये. धूप की गरमी और हवा के तेवर ठंड को गुलाबी बनाये हुए थे.
इसी अंदाज में सोमवार का दिन बीता. सूर्यास्त होते ही ठंडी हवा और तेज हो गयी. धूप और हवा के खेल में दिन में तापमान चढ़ा, तो रात में घटा भी, बढ़ गया गलन का कोप. मौसम वैज्ञानिक प्रो एसएन पांडेय कहते हैं कि धूप के कारण दिन का तापमान चढ़ा और आसमान साफ होने के कारण सूर्यास्त के बाद दिन की गरमी अंतरिक्ष में विलीन हो गयी. लिहाजा तापमान घटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement