22 को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे शिक्षक
गोपालगंज. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव विजय कुमार यादव ने बताया कि बिहार सरकार हमारे आंदोलन के भय से घबरा कर गैर संवैधानिक कार्य करने पर उतारू हो गयी है. छुट्टी किसी भी कर्मी का प्राकृतिक संवैधानिक अधिकार बनती है. जब देश में आपदा, […]
गोपालगंज. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव विजय कुमार यादव ने बताया कि बिहार सरकार हमारे आंदोलन के भय से घबरा कर गैर संवैधानिक कार्य करने पर उतारू हो गयी है. छुट्टी किसी भी कर्मी का प्राकृतिक संवैधानिक अधिकार बनती है. जब देश में आपदा, विपदा पर आपातकाल लागू हो, तो छुट्टियां रद्द की जा सकती हैं. सरकार ने अपनी नाकामियों को छिपाने और परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के एकमात्र मांग वेतनमान सहित मूल शिक्षक के दर्जा देने से बचने के लिए ऐसा तालिबानी आदेश निकाला है. लेकिन, नियोजित शिक्षक इस बार ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. 22 दिसंबर को विशाल प्रदर्शन होगा, जिसमें जिले से हजारों शिक्षक भाग लेंगे. सर्वसम्मति से बैठक में प्रस्ताव किया गया कि 22 दिसंबर को नियोजित शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. बैठक में देव कुमार, संजीव तिवारी, अजय मिश्र, हेमंत यादव, राजन पांडेय, विष्णुकांत शुक्ला, मंटू राय, राजू कुमार राम, ब्रह्मचारी सत्यप्रकाश, राजेश यादव, अवधेश चौधरी, श्यामलाल यादव, हरिशंकर सिंह आदि मौजूद थे.