विभिन्न परीक्षाओं में शताक्षी ने दिये 11 रिजल्ट
ग्रामीण बैंक में 5, एएसआइ में 2, रेलवे में 3 तथा बीपीएसइ में सहायक में 1 छात्र सफलसफलता पाकर खिले छात्रों के चेहरेसंवाददाता. गोपालगंजसाल दर साल सफलता का नये सोपान लिखने वाले शहर के शताक्षी सिविल सर्विसेज ने इस बार फिर विभिन्न परीक्षाओं में 11 रिजल्ट देकर जिले में खुशखबरी फैला दी है. संस्था में […]
ग्रामीण बैंक में 5, एएसआइ में 2, रेलवे में 3 तथा बीपीएसइ में सहायक में 1 छात्र सफलसफलता पाकर खिले छात्रों के चेहरेसंवाददाता. गोपालगंजसाल दर साल सफलता का नये सोपान लिखने वाले शहर के शताक्षी सिविल सर्विसेज ने इस बार फिर विभिन्न परीक्षाओं में 11 रिजल्ट देकर जिले में खुशखबरी फैला दी है. संस्था में इस बार ग्रामीण बैंक में 5, एएसआइ में 2, रेलवे सीआरपीएफ में 3 तथा बीपीएसइ सहायक में 1, परिणाम दिये है. ग्रामीण बैंक में धनंजय चौबे, अपूर्वा, दीपक कुमार, आशुतोष कुमार और शिवांगी श्रीवास्तव ने एएसआइ में धर्मेंद्र कुमार यादव एवं संतोष कुमार ने रेलवे सीआरपीएफ में संतोष कुमार, राकेश कुमार तथा हेमंत कुमार ने एवं बीपीएसइ सहायक में शशि कुमार ने सफलता का परचम लहराया है. छात्रों की सफलता पर खुश होकर शताक्षी के संचालक नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि यह तो एक छोटी शुरुआत है. इस वर्ष 100 से अधिक परिणाम देने का प्रयास है. सेट प्रैक्टिस परीक्षा पर दिया गया बलबड़े शहरों की तरफ अब गोपालगंज शहर स्थित शताक्षी सिविल सर्विसेज में भी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे बीपीएससी, बैंकिंग, एसएसइ, रेलवे आदि की सेट पै्रक्टिस परीक्षा की शुरुआत कर दी गयी है. कम्पटेटिव परीक्षा जैसा माहौल बनाकर छात्रों की तैयारियों का जायजा लेना इस सेट प्रैक्टिस का मुख्य उदेश्य है. प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले इस परीक्षा में सैकड़ों छात्र अपनी योग्यता को परख रहे है.