एनएच 85 पर कागज में हुआ करोड़ों की खर्च

जर्जर सड़क के कारण लगातार हो रही दुर्घटना डीएम ने एनएचएआइ के परियोजना निदेशक को लिखा पत्र निर्माण एजेंसी ने अबतक नहीं कराया मरम्मती कार्य संवाददाता. गोपालगंज एनएच 85 यानी गोपालगंज से सीवान तथा पटना को जोड़ने का मुख्य सड़क. इसे फोर लेन में तब्दील करना हैं. निर्माण एजेंसी ने लगभग 35 करोड़ रुपया सीवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 8:02 PM

जर्जर सड़क के कारण लगातार हो रही दुर्घटना डीएम ने एनएचएआइ के परियोजना निदेशक को लिखा पत्र निर्माण एजेंसी ने अबतक नहीं कराया मरम्मती कार्य संवाददाता. गोपालगंज एनएच 85 यानी गोपालगंज से सीवान तथा पटना को जोड़ने का मुख्य सड़क. इसे फोर लेन में तब्दील करना हैं. निर्माण एजेंसी ने लगभग 35 करोड़ रुपया सीवान से गोपालगंज के बीच मरम्मत के नाम पर खर्च कर चुकी हैं. यह मरम्मत कार्य सिर्फ कागज में किया गया हैं. धरातल पर आज भी सड़क जर्जर हैं और प्रति दिन कही न कही वाहन दुर्घटना हो रही हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम कृष्ण मोहन ने एनएचएआइ के परियोजना निदेशक से लेकर विभाग के अध्यक्ष को भी पत्र लिख कर इस मामले की जांच कराने की अनुशंसा की हैं. बता दे कि इस सड़क के जर्जर होने के कारण महीने में चार से पांच लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता हैं. तथा इतने ही लोग अपाहिज होते हैं. सबसे बड़ी बात यह हैं कि इस सड़क के कारण पटना जाने वाली तमाम बसे मीरगंज की रूट पर अब नहीं चलती हैं.

Next Article

Exit mobile version