सरेया तेजाब कांड : बहनों को अब मिल रही धमकी
हमलावरों को अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस जमीन विवाद को लेकर तेजाब से किया गया था हमला शहर के सरेया मुहल्ले में पिछले सप्ताह हुई थी वारदात संवाददाता, गोपालगंज शहर के सरेया मुहल्ले में एक ही परिवार की तीन बहनों पेर तेजाब फेंकने के बाद अब जान से मारने की धमकी मिल रही है. […]
हमलावरों को अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस जमीन विवाद को लेकर तेजाब से किया गया था हमला शहर के सरेया मुहल्ले में पिछले सप्ताह हुई थी वारदात संवाददाता, गोपालगंज शहर के सरेया मुहल्ले में एक ही परिवार की तीन बहनों पेर तेजाब फेंकने के बाद अब जान से मारने की धमकी मिल रही है. धमकी मिलने से पीडि़त परिवार दहशत में है. परिवार के सदस्यों ने पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह से मिल कर सुरक्षा की गुहार लगायी है. एसपी ने पीडि़त परिजनों की शिकायत सुनने के आरोपितों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने पीडि़त परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने आरोपितों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. गौरतलब है कि शहर के सरेया वार्ड एक में पिछले सप्ताह जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर एक ही परिवार की तीन बहनों पर तेजाब से हमला किया गया था. गंभीर रूप से घायल तमन्ना, चांदनी व शाहिबा खातून को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया था. इस घटना की प्राथमिकी नगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों से दर्ज की थी. पुलिस ने एक-एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद पीडि़त परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी है.