राजस्थान की विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म
गर्भवती हुई विक्षिप्त महिला पहुंची भोरे थाना महिला थाने की पुलिस ने शुरू कराया इलाज संवाददाता, गोपालगंज हैवानों ने एक विक्षिप्त महिला को हवस का शिकार बनाया. उसकी आबरू से महीनों तक खेला गया. महिला जब गर्भवती हो गयी, तो उसे भोरे में ला कर छोड़ दिया गया. लावारिस की तरह भोरे में घूमती महिला […]
गर्भवती हुई विक्षिप्त महिला पहुंची भोरे थाना महिला थाने की पुलिस ने शुरू कराया इलाज संवाददाता, गोपालगंज हैवानों ने एक विक्षिप्त महिला को हवस का शिकार बनाया. उसकी आबरू से महीनों तक खेला गया. महिला जब गर्भवती हो गयी, तो उसे भोरे में ला कर छोड़ दिया गया. लावारिस की तरह भोरे में घूमती महिला थाना पहुंच गयी. पुलिस तो पहले उसे भगाने लगी, लेकिन, जब पुलिस अधिकारियों की नजर पड़ी, तो वे मामले को समझ गये. पुलिस अधिकारियों ने काफी पूछताछ का प्रयास किया. महिला विक्षिप्त होने के कारण कुछ बताने की स्थिति में नहीं थी. उसकी वेशभूषा से उसे राजस्थानी होने की संभावना जतायी जा रही है. महिला को तत्काल महिला थाने को सौंपा गया है. महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी पीडि़त महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयीं, जहां डॉक्टरों ने टीम ने उसे गर्भवती बताया है