जाम से जाड़े में टपका पसीना
– शहर में लगा महाजाम – रेंगते रहे लोग – आम से खास तक रहे परेशानफोटो न.13संवाददाता, गोपालगंजजोड़े का मौसम होने के बावजूद बुधवार को लोगों के माथे से पसीना टपक रहा था. पूरे दिन शहर से गुजरनेवाले राहगीर महाजाम से कराहते रहे. सबसे अधिक जाम जंगलिया चौराहे से लेकर डीइओ कार्यालय के पास तक […]
– शहर में लगा महाजाम – रेंगते रहे लोग – आम से खास तक रहे परेशानफोटो न.13संवाददाता, गोपालगंजजोड़े का मौसम होने के बावजूद बुधवार को लोगों के माथे से पसीना टपक रहा था. पूरे दिन शहर से गुजरनेवाले राहगीर महाजाम से कराहते रहे. सबसे अधिक जाम जंगलिया चौराहे से लेकर डीइओ कार्यालय के पास तक था. इसके अलावा आंबेडकर चौक से घोष मोड़ एवं पुरानी रोड में लोग रेंगते रहे. राजेंद्र बस स्टैंड के सामने से गुजरनेवाली मुख्य मार्ग पर दिन भर जाम बना रहा. क्यों लगता है जाम- ट्रैफिक व्यवस्था है ध्वस्त – सड़कों पर सजती हैं दुकानें – दर्जनों जगह हैं अवैध स्टैंड – नियमों के विरुद्ध गाडि़यों का परिचालन – अवैध पार्किंग क्या है उपाय-सड़कों को बनाना होगा नो वेंडर जोन -अवैध पार्किंग पर अंकुश लगाना होगा- पार्किंग की करनी होगी व्यवस्था – बड़े वाहनों पर लगानी होगी नो इंट्री – ट्रैफिक व्यवस्था करनी होगी दुरुस्त क्या कहते हैं पदाधिकारीशहर की व्यवस्था और जाम से मुक्ति के लिये न वेंडर कमेटी का गठन हुआ है. इस पर काम जारी है. जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त होगी. रेयाज अहमद खां एसडीओ, गोपालगंज