पटना/गोपालगंज/जहानाबाद : राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को देर शाम तक 23 और कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं, कोरोना की चपेट में आनेवाला जहानाबाद राज्य का 22वां जिला बन गया है. जहानाबाद जिले में पहली बार 28 वर्ष के युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नये कोरोना पॉजिटिव में गोपालगंज में सर्वाधिक नौ, पूर्वी चंपारण में चार, रोहतास में छह, अरवल में तीन और जहानाबाद में एक मरीज शामिल है. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 274 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि गोपालगंज जिले में पाये गये संक्रमितों में एक फुलवरिया प्रखंड में और एक भोरे प्रखंड में होम स्क्रिनिंग के दौरान मिला. गोपालगंज में नये पॉजिटिव संक्रमितों में सात पुरुष, जिनमें चार की उम्र 19, 30, 41 व 45 साल, दो की उम्र 60 वर्ष और एक की उम्र 65 वर्ष है. इनमें दो महिलाएं हैं, जिनकी उम्र 50 वर्ष और 60 वर्ष है. इधर पूर्वी चंपारण में पाये गये संक्रमितों में एक दिल्ली से अरेराज लौटा है, जबकि तीन लोग मुंबई से बंजरिया पहुंचे हैं. ये सभी पुरुष हैं, जिनकी उम्र 28, 32, 50 व 54 वर्ष है. इधर जहानाबाद में 28 वर्ष का युवक, अरवल में 20, 21 और 37 वर्ष के पुरुष हैं. रोहतास के छह संक्रमितों में 6, 17, 20 और 66 वर्ष के चार पुरुष और 32 व 35 वर्ष की दाे महिलाएं शामिल हैं. गोपालगंज के पांच प्रखंडों में मिले नये मरीज गोपालगंज जिले के पांच प्रखंडों में नौ नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
इसके साथ ही गोपालगंज में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हो गयी है. राहत की बात यह है कि पहले के तीन कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के गृह प्रखंड फुलवरिया में दो, भोरे में दो और पंचदेवरी, बैकुंठपुर व सदर प्रखंड में एक-एक नये मरीज मिले हैं, जिनमें तीन बुजुर्ग महिलाएं और दो बुजुर्ग किसान शामिल हैं. इसके अलावा गोपालगंज के क्वारेंटिन सेंटर में रह रहे दरभंगा और मधेपुरा के एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.जिला प्रशासन ने पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराते हुए उनके संपर्क में आये परिजनों सहित अन्य लोगों को क्वारेंटिन कर दिया है.
पंचदेवरी व भोरे में बुजुर्ग महिला की इलाज करनेवाले डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों को भी क्वारेंटिन किये जाने की बात बतायी जा रही है. जिला जिला प्रशासन की ओर से पॉजिटिव मरीजों के आसपास के तीन किमी की दूरी तक के गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. अरवल में चार हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्याजहानाबाद नगर/अरवल. कोरोना वायरस संक्रमित जिलों में जहानाबाद भी शामिल हो गया है. रविवार को जिले में घोसी थाने के महाबलिपुर गांव का एक 28 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला. सदर अस्पताल से 24 अप्रैल को उसका सैंपल जांच के लिए आइजीआइएमएस भेजा गया था. बताया जाता है कि वह हाजीपुर स्थित बिस्कुट फैक्टरी में काम करता था.
23 अप्रैल को वह घर आया था, तभी से वह मध्य विद्यालय महाबलिपुर स्थित क्वारेंटिन सेंटर में था. वहीं, अरवल जिले में भी रविवार को कोरोना के तीन नये मरीज मिले हैं. अरवल स्थित कागजी मुहल्ले का एक 37 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं, महेंदिया थाने के शिवपुर-जयपुर गांव का 20 वर्षीय युवक व जमुहारी गांव का 21 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला है. इससे अरवल जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या चार हो गयी है. इससे पहले अरवल जिले के कुर्था प्रखंड के सिमुआरा से शनिवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था.