दूसरी जगह होगा छात्रावास का निर्माण

कटेया : नगर स्थित कन्या उच्च विद्यालय बन रहे छात्रावास अब दूसरी जगह बनेगा. विद्यालय का मैदान यथावत रहेगा. इसकी खबर मिलते ही विद्यालय की हजारों छात्राओं एवं स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौर गयी. कुछ दिनों से परिसर में छात्रावास बनाने का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध हो रहा था. जनता ने गोपालगंज डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

कटेया : नगर स्थित कन्या उच्च विद्यालय बन रहे छात्रावास अब दूसरी जगह बनेगा. विद्यालय का मैदान यथावत रहेगा. इसकी खबर मिलते ही विद्यालय की हजारों छात्राओं एवं स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौर गयी. कुछ दिनों से परिसर में छात्रावास बनाने का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध हो रहा था.

जनता ने गोपालगंज डीएम से परिसर बचाने की अपील की थी. प्रशासन की हस्तक्षेप से परिसर यथावत रह गया. कटेया नगर कन्या उच्च विद्यालय में विभागीय अधिकारियों द्वारा बिना स्थल निरीक्षण किये छात्रावास बनाने की स्वीकृति दे दी, जिससे विद्यालय प्रधान द्वारा भी सहमति दी गयी थी.

इस निर्माण से विद्यालय का खेल मैदान पूरी तरह बरवाद हो रहा था. इससे आक्रोशित अभिभावकों एवं छात्राओं ने विरोध जताते हुए डीएम गोपालगंज से अन्यत्र छात्रावास बनाने की अपील की थी. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से कई दिनों तक प्रकाशित किया.

बाद में मामले में हस्तक्षेप करते हुए डीएम कृष्ण मोहन ने विद्यालय एवं छात्र हित में निर्माण कार्य को रोकते हुए दूसरी जगह स्थानांतरित करने का आदेश दिया है. वहीं उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने परिसर बचाने के लिए प्रशासन, जिप उपाध्यक्ष अमित कुमार, ‘प्रभात खबर’ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्थानीय निवासियों को धन्यवाद दिया है. मौके पर वार्ड सदस्य पारस ठाकुर, प्रियंका देवी, संजय राम, रमेश कानू, अक्षवर चौहान सहित सैकड़ों लोगों ने संतोष जाहिर की है.

* जनता की अपील पर प्रशासन ने किया हस्तक्षेप
* छात्राओं में खुशी का माहौल
** मामला कन्या उच्च विद्यालय में छात्रावास के निर्माण का

Next Article

Exit mobile version