आरडीडीइ ने की योजनाओं की समीक्षा
-दिये आवश्यक दिशा-निर्देशफोटो न.16-शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के साथ आरडीडीइ बैठक करते.संवाददाता, गोपालगंज22 दिसंबर से पांच जनवरी तक विभिन्न योजनाओं के तहत छात्र-छात्राओं के बीच वितरित होनेवाली राशि को लेकर शिक्षा उपनिदेशक सारण (आरडीडीइ) रामायण राम ने डीइओ प्रकोष्ट में समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उन्होंने की गयी उप आवंटित राशि की भी जानकारी ली. […]
-दिये आवश्यक दिशा-निर्देशफोटो न.16-शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के साथ आरडीडीइ बैठक करते.संवाददाता, गोपालगंज22 दिसंबर से पांच जनवरी तक विभिन्न योजनाओं के तहत छात्र-छात्राओं के बीच वितरित होनेवाली राशि को लेकर शिक्षा उपनिदेशक सारण (आरडीडीइ) रामायण राम ने डीइओ प्रकोष्ट में समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उन्होंने की गयी उप आवंटित राशि की भी जानकारी ली. गौरतलब है कि उक्त निर्धारित तिथि से साइकिल, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन व पोशाक आदि से संबंधित योजना राशि का वितरण किया जाना है. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को इससे संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. आरडीडीइ ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के खाते में भेजी गयी राशि की भी समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने शिक्षक नियोजन से संबंधित कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली. आरडीडीइ ने उच्च विद्यालयों की रिक्ति एवं रोस्टर बिंदु के अनुमोदन के लिए उसे आरडीडीइ कार्यालय, सारण में उपस्थापित करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी निर्देश के आलोक में सभी कार्यों का अनुपालन समयसीमा के अंदर करना सभी पदाधिकारी व कर्मचारी सुनिश्चित करेंगे. मौके पर डीपीओ रामाकांत भक्त, डीपीओ योजना एवं लेखा अरुण कुमार ठाकुर तथा पीओ कपिलदेव तिवारी व मनोज कुमार के अलावा उपेंद्र सिंह व नीरज कुमार चौबे आदि थे.