लापता युवती पांच माह बाद बरामद

बैकुंठपुर. जामो थाने के डुमरा गांव के वीरेंद्र पंडित की लापता पुत्री को पुलिस ने बरामद किया है. पीडि़त की पुत्री 13 जुलाई से ही घर से लापता थी. इसको लेकर जामो थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने थ्हरदिया गांव से उसे बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि युवती सिधवलिया थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 8:02 PM

बैकुंठपुर. जामो थाने के डुमरा गांव के वीरेंद्र पंडित की लापता पुत्री को पुलिस ने बरामद किया है. पीडि़त की पुत्री 13 जुलाई से ही घर से लापता थी. इसको लेकर जामो थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने थ्हरदिया गांव से उसे बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि युवती सिधवलिया थाने के झझवां गांव के विशाल कुमार के साथ गयी थी.