महिलाओं ने किया एसडीओ का घेराव

डर से बाहर नहीं निकले एसडीओसंवाददाता, मीरगंजफोटो 27मीरगंज थाना क्षेत्र के दीघा गांव में शराब पीने से हुए मौत के बाद भारी संख्याओं में पहुंचे महिलाओं ने हथुआ अनुमंडल पर पहुंच कर एसडीओ का घेराव किया. नाराज महिलाएं घटना में मरे विद्या चौहान की विधवा रामावती देवी तथा उसके बची को आगे कर कार्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 9:02 PM

डर से बाहर नहीं निकले एसडीओसंवाददाता, मीरगंजफोटो 27मीरगंज थाना क्षेत्र के दीघा गांव में शराब पीने से हुए मौत के बाद भारी संख्याओं में पहुंचे महिलाओं ने हथुआ अनुमंडल पर पहुंच कर एसडीओ का घेराव किया. नाराज महिलाएं घटना में मरे विद्या चौहान की विधवा रामावती देवी तथा उसके बची को आगे कर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गयी. महिला सोनामती देवी, शीला देवी, उषा देवी, वेदांती, सबिता, संतरा, अंजोरा देवी समेत महिलाओं ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पिडित परिवार के घर चार दिनों से चूल्हा नहीं जला है. और पिडित परिवार दाने दाने को मुहताज है. पर प्रशासन आज तक इनकी सुधी नहीं ली. ऐसे में उन्होंने यहा आकर अपना व्यथा सुनाने की निर्णय लिया. नाराज महिलाओं की मांग थी कि गांव के शराब माफियाओं का गिरफ्तारी हो, पारिवारिक लाभ योजना, पेंशन तथा राहत राशि दिया जाय. हथुआ एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद अपनी कार्यालय के गेट तक आये पर महिलाओं का तेवर देखकर फिर वापस लौट गये. इसके बाद महिलाएं घंटों इंतजार के बाद हंगामे पर उतर आयी. स्थिति बिगडते देख भाजपा नेता मकसुदन सिंह कुशवाहा, उचकागांव के भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, नीरज सिंह आदि ने बीच बचाव का रास्ता अपनाते हुए पिडित विधवा तथा उसके बची को एसडीओ कार्यालय ले गये. तथा उनके समस्याओं को उनके सामने रखा. इसके बाद हथुआ एसडीओ ने पिडित परिवार के सभी मांगों को मानते हुए दो दिन के अंदर उनके समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों के गिरफ्तारी के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे.

Next Article

Exit mobile version