जनधन योजना में 600 खाते खुले
संवाददाता, मीरगंजउतर बिहार ग्रामीण बैंक के तहत झिरवा पंचायत के नरायनपुर गांव में ग्राहक सेवा केंद्र पर मात्र 10 दिनों के अंदर 600 खाते खोल कर एक नया रिकार्ड बनाया है. इस मौके पर सीपीएस के विसी पिंकी देवी तथा नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों का जन धन […]
संवाददाता, मीरगंजउतर बिहार ग्रामीण बैंक के तहत झिरवा पंचायत के नरायनपुर गांव में ग्राहक सेवा केंद्र पर मात्र 10 दिनों के अंदर 600 खाते खोल कर एक नया रिकार्ड बनाया है. इस मौके पर सीपीएस के विसी पिंकी देवी तथा नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों का जन धन योजना का खात खोलना है.