जन समस्याओं का निदान जन प्रतिनिधि कर्तव्य

-सिधवलिया के काशी टेंगराही में भाजपा ने लगायी चौपाल- ग्रामीणों की सुनी गयी समस्याएं -सड़क बिजली व पानी की समस्याओं से मिलेगी निजात फोटो न.26संवाददाता.गोपालगंजजन समस्याओं का निदान जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य हैं. भाजपा के द्वारा सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही पंचायत में आयोजित चौपाल के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता आदित्य नारायण पांडेय ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 9:02 PM

-सिधवलिया के काशी टेंगराही में भाजपा ने लगायी चौपाल- ग्रामीणों की सुनी गयी समस्याएं -सड़क बिजली व पानी की समस्याओं से मिलेगी निजात फोटो न.26संवाददाता.गोपालगंजजन समस्याओं का निदान जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य हैं. भाजपा के द्वारा सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही पंचायत में आयोजित चौपाल के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता आदित्य नारायण पांडेय ने कहा .उन्होंने कहा कि लोक तंत्र में जनता के हाथों में शक्ति निहित है . और जिसे जनता अपना प्रतिनिधि बनाती हैं उसका कर्तव्य हैं कि वह जनता की समस्याओं का सही निदान करें तभी वह अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाला जनप्रतिनिधि होगा. उन्होंने पंचायत के सभी गांवों के ग्रामीणों से उनकी समस्याएं पूछी ग्रामीणों के द्वारा बताये गये सड़क पानी और बिजली की समस्याओं को गंभीरता से सुना . उन्होंने कहा कि भाजपा पंचायत की सभी समस्याओं का निदान समय रहते किया जायेगा. भाजपा नेता कि इस आश्वासन से पंचायत के ग्रामीण उम्मीद जगी हैं. भाजपा के चौपाल में तेजेश्वर मिश्र,पंकज सिंह,अमित श्रीवास्तव ,जीतेंद्र सोनी, सुरेश ठाकुर,रामजनम प्रसाद ,हरेंद्र सिंह, मनोज दूबे, आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version